About Poetry

“मैं तो रंग लाल हूं” is a poem by poet Anjali Sevak. The poem is a part of the “Naari Hai Narayani: Yatra Naryastu Pujyante” poetry compilation book published under the Shabd Vandana project on account of Women’s Parv 2023.
मैं तो रंग लाल हूं
कल कल नदिया सी बहती रहती,
प्रकृति का श्रृंगार हूं।
पर पानी सी साफ़ नहीं,
मैं तो रंग लाल हूं।
लाल से ही जन्म है, लाल से ही जीवन,
लाल से ही जतन है, लाल से ही पतन।
श्रृष्टि को जीवंत रखती, मैं ईश्वर का वरदान हूं।
फिर भी धर्म से होती हलाल,
क्योंकि मैं तो रंग लाल हूं।
है बहना ही स्वभाव मेरा, आती जाती हर माह हूं।
लाख यत्न भी बांध ना पाए, अवरोधों से होती आरपार हूं।
भले फट जाए पर मिट ना पाए, मैं वो वीर गहरा दाग़ हूं।
ना रुकने वाली मलाल हूं मैं,
मैं तो रंग लाल हूं।
ना मैं वो नदी जो शिखरों से बहती, शिखरों को ख़ुद में समाती हूं।
हूं मैं वो गुफ़ा जो स्वर्ग नर्क का एहसास तुम्हे कराती हूं।
ना प्रकाश, मैं अंधकार से लिप्त, फिर भी दुनिया मैं ही दिखाती हूं।
हूं अवकाश मैं पर काला नहीं,
मैं तो रंग लाल हूं।
ना पाप मैं, ना अपराध हूं, ना मैं अश्लील तिरस्कार हूं।
संसार नांव जिससे चल पाए, मैं तो वो पतवार हूं।
जो समाज मुजे ठुकराए, करती मौन ललकार मैं,
वही समाज दर पर सर जुकाए, जब लेती कामाख्या अवतार हूं।
चाहे कितना भी कोसे कोई,
पानी सी सरल प्रकार हूं।
पानी सी जीवन दाता मैं भी,
पर मैं रंग लाल हूं।
NOTE: The originality of the poetry is confirmed by the author. The author shall be responsible for any liability.