छाँव जैसे पापा – Dr. Krupesh Thacker

About Poetry

CHHAANV JAISE PAPA – DR. KRUPESH THACKER

“छाँव जैसे पापा” is a poem by poet Dr. Krupesh Thacker. The poetry is produced by Nayna Thacker, Dr. Shashikant Thacker & Dr. Pooja Thacker. The Poetry is released by Krup Music Record Label. The production is done by Krup Productions. Give Vacha Foundation is the NGO partner.


छाँव जैसे पापा

गर्मी की तपती धूप में,
छाँव जैसे पापा;
शहर की ऊँची इमारतों में,
गाँव जैसे पापा;

मेरे ख्वाबों को देने,
ऊँची उड़ाने,
दफ्तर की सीढियों पे घिसते,
पाँव जैसे पापा;
गर्मी की तपती धूप में, छाँव जैसे पापा;

चंद सिक्को में समेटे,
सारे घरकी खुशियाँ,
तूफान में अकेले लडती,
एक नाव जैसे पापा;
गर्मी की तपती धूप में, छाँव जैसे पापा;

खुदके होने का न जिसको,
एहसास जताना आये,
जीवन के गीत में खामोश,
ठहराव जैसे पापा;
गर्मी की तपती धूप में, छाँव जैसे पापा;


NOTE: The originality of the poetry is confirmed by the author. The author shall be responsible for any liability.


REFERENCES