खुद से थोड़ा प्यार – Sharda Jeswar

About Poetry

“खुद से थोड़ा प्यार” is a poem by poet Sharda Jeswar. The poem is a part of the “Naari Hai Narayani: Yatra Naryastu Pujyante” poetry compilation book published under the Shabd Vandana project on account of Women’s Parv 2023.


खुद से थोड़ा प्यार

सजने का शोक तो नही है, लेकिन
अब थोड़ा -सा सवरने लगी हूँ…
माथे पर बिंदी और कानो में झुमके,
आँखो में काजल लगाने लगी हूँ !
दुपट्टे को संभालते हूए, जुल्फों को बाँधने लगी हूँ !
मै किसी और से नहीं
बस खुद से जरा प्यार जताने लगी हूँ!
आईने में देखकर खुद को, जरा-सा मुसकुरा लेती हूँ !
साँवले रंग पर भी इतरा लेती हूँ,
मैं किसी और से नहीं,
बस खुद से जरा-सा प्यार जताने लगी हूँ !


NOTE: The originality of the poetry is confirmed by the author. The author shall be responsible for any liability.


REFERENCES