इस Women’s Parv पर आइए जानते हैं कौन है वाचा ठक्कर?
Woman’s Day पर जहां हर तरफ नारी सशक्तिकरण और विशिष्ट महिला व्यक्तित्व और उनकी प्रतिभाओं की सराहना हो रही है तब आइए बात करते है एक ऐसी नन्ही प्रतिभा के बारे में जिसने कम उम्र में ही गायिका, अदाकारा, लेखिका और सोशियल चेंजमेकर के तौर पर कच्छ और गुजरात का नाम भारत में रोशन कर रही हैं। जानते है मिस वाचा ठक्कर के बारे में जिन्होंने महज़ दस साल की उम्र में ही दस अतुल्य उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
Vacha as a Singer
तीन साल की उम्र में अपना पहला डेब्यू जानी मानी म्युजिक रिकॉर्ड लेबल कंपनी Krup Music के गीत ‘जन गन मन’ मे सुर गुजरात के कॉन्टेस्ट के फाइनलिस्ट के साथ दिया जहां से उनके करियर की शरुआत हुई। तब से लेकर आज तक वह 50 जितने ओरिजिनल सॉन्ग गा चुकी हैं। जो Music Streaming प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग हैं। सिंगर के तौर पर वाचा ने राम राखे तेम रहिए, लव यू मां, है नमन जैसे गानों में कमाल की फनकारी दिखाई है।
Vacha as an Actor
बहुविध प्रतिभा की धनी मिस वाचा ने सिंगिंग और एक्टिंग दोनों की ट्रेनिंग Krup Academy से पाई। महारत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने म्युजिक वीडियो मे एक्टिंग करना भी शुरू किया। है नमन, प्यारी बहना, पापा मारा सुपरमैन, ढिंगली जैसे गीतों में उनकी बेहतरीन एक्टिंग निखर के बाहर आती है। आज तक तकरीबन २० जितने वीडियो में अभिनय किया है।


Vacha as an Author
अपने भीतर छुपी असीम सृजनात्मकता का विस्तार करते हुए मिस वाचा सिर्फ़ गायकी या अभिनय ही नहीं बल्कि साहित्य क्षेत्र में भी नन्हे कदम भरने लगी। Give Vacha Foundation के शब्द वंदना प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने आपनी प्रथम बुक Sanatan Word Search को गीता जयंती पर्व 2023 में लॉन्च किया। अपनी प्रथम पुस्तक शब्द वंदना को समर्पित कर वह ग्लोबल क्लब फुट अवेरनेस पर्व को सहयोग प्रदान कर रही है। बच्चों के लिए बनाई गई इस किताब में सनातन धर्म और पौराणिक इतिहास से जुड़ी पहेलियां हैं जिन्हे वाचा ने खुद बनाया है। इस से यह मालूम होता है कि नन्ही वाचा में सिर्फ़ कला ही नहीं, संस्कार भी सिंचित है!
इतना ही नहीं वो कविताएं भी लिखती हैं जिनका संकलन शब्द वंदना के अंर्तगत प्रकाशित हुए काव्यसंग्रह बंसरीनाद और नारी है नारायणी में किया गया है। फिलहाल वह सनातन धर्म से जुड़ी दो नई किताबो पर काम कर रही है जो बहुत ही जल्द प्रकाशित होंगी।
Vacha’s interview at Big FM with RJ Vinod
संगीत और कला क्षेत्र मे मिलने वाली सफलता के परिणाम में वाचा ठक्कर गुजरात भर में मशहूर हुई। है नमन, लव यू मां जैसे सुपर हिट सॉन्ग के लिए Big FM Radio ने ख़ास तौर पर वाचा का इंटरव्यू लिया। जिसमे फेमस RJ बिनोद ने नन्ही सी वाचा के साथ प्रशोत्तरी की और सराहना दी।


Vacha’s songs trending on music platforms
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर मिस वाचा के 50,000 से भी ज़्यादा Monthly Listeners हैं। इन प्लेटफार्म पर वाचा ट्रेंडिंग आर्टिस्ट की केटेगरी में और उनके गाने ट्रेंडिंग सॉन्ग की केटेगरी में रह चुके हैं। हाल ही में JioSaavn द्वारा प्रसारित Bollywood Decade 2010s में पिछले 10 साल के 20 Superhit गानों के list में वाचा के ‘जन गन मन’ गीत ने प्रथम स्थान पाया है। जिसमे अरिजित सिंह, अमित त्रिवेदी, बादशाह, नेहा कक्कर, प्रीतम, तुलसी कुमार, विशाल और शेखर, जैसे बड़े ही नामी कलाकारों के साथ वाचा ने अपनी जगह बनाई और इस लिस्ट में प्रथम स्थान पाया है जो गुजरात के लिए गर्व की बात है। अपने म्यूजिक करियर के आधार पर IIMA Hungama Music Awards में भी नॉमिनेट हुईं। इससे पहले भी गायिका वाचा के ‘तू छे ओ मां’, ‘गणपति गायत्री मंत्र’, ‘है नमन’, और ‘लाडली बेनी’ जैसे गाने इन प्लेटफार्म पर 1 पोजिशन पर ट्रेंडिंग हुए है।
वाचा ठक्कर के ट्रेंडिंग गाने:
- जन गन मन
- गणेश गायत्री मंत्र
- है नमन – शहीदों को सलाम
- लाडली बेनी
- मंगल भवन – राम धुन
- मंगलमय सब कर देना
- गणेश मंत्र
- ओम नमः शिवाय
- राम धून
- तू छे ओ माँ
- हनुमान मंत्र







Vacha’s Felicitation by various institutes
गुरुनानक जयंती पर वाचा ने पर्व फ्यूजन बैंड के साथ ‘सतनाम वाहेगुरु जी’ गीत का गांधीधाम गुरुद्वारा में लोकार्पण किया जिसके लिए वाचा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गीता जयंती पर्व पर वाचा ने अपना चेप्टर 12 भक्तियोग अलबम भी लॉन्च किया जिसमे वाचा ने गीता के बारहवें अध्याय को बड़ी ही खूबसूरती से गाया है। वाचा ठक्कर को अपनी सफ़ल कारकिर्दी के लिए दून पब्लिक स्कूल, अंजार एजुकेशन सोसायटी ने अपने पचासवीं सालगिरह के भव्य कार्यक्रम मे गुजरात की प्रतिष्ठित साहित्यकार और वक्ता काजल ओझा वैद्य के हाथों सम्मान कराया। लोहना महाजन चोखंडा महादेव ट्रस्ट जैसी सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं ने भी वाचा को भक्ति गीतों में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया है।
Vacha as a changemaker
म्युजिक करियर के साथ साथ वाचा सामाजिक कार्यों में भी प्रवृत्त है। Give Vacha Foundation के साथ मिलकर वह गूंजे गीता, मां पर्व, फ्रेंडशिप पर्व, जन्माष्टमी पर्व, फादर्स पर्व, गीता जयंती पर्व जैसे प्रोजैक्ट की अंबेसेडर के रुप में सेवा कर रही है। जिसमे अनाथाश्रम और वृद्धाश्रम में जाकर गीता प्रस्तुत करना, पुस्तकें और उपहार वितरण करना, ट्री प्लांटेशन पर्व में पौधे उगाना और तुलसी उपहार देना, पर्व की पाठशाला में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देना आदि सेवा कार्य तहे दिल से निभाती है। तथा में अपने निष्काम सहयोग से Give Vacha के द्वारा Brand Ambassador भी बनाई गईं हैं।


Vacha as a musician
द नोटेशन गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली मिस वाचा ने इतनी कम उम्र में म्युजिक कंपोझ करना शुरू कर दिया है। गीतों में म्युजिक कंपोज करने में वाचा अक्सर आपने पिता की मदद करती रहती है। ऐ वतन, मंगलमय सब कर देना, प्यारी बहना और नारी है नारायणी गीतों का म्यूज़िक वाचा कंपोज कर चुकी है। म्यूज़िक, सिंगिंग, एक्टिंग और कंपोजिशन में अपनी कला के शानदार प्रदर्शन की वजह से Krup Music ने अपने ‘सुर गुजरात के जूनियर’, ‘नच ले जूनियर’, ‘द ग्लोबल गुजरात शो जूनियर’ और ‘सुर हिंदुस्तान के’ की ब्रान्ड एम्बेसडर बनाया है।


Vacha supports Global Clubfoot Awareness
साथ ही में वाचा ग्लोबल क्लब फुट अवेरनेस पर्व नाम का वैश्विक प्रोजैक्ट जिसे क्लब फुट वॉरियर पर्व ठक्कर लीड कर रहा है उस में भी अपना योगदान दे रही है। इस वैश्विक प्रोजैक्ट में नवजात शिशुओं में होने वाली क्लब फुट की शारीरिक स्थिति के बारे मे जन जागृति फैलाई जाती है और विभिन्न फंड राइजिंग इवेंट के ज़रिए उन बच्चों का ईलाज करवाया जाता है। इस वैश्विक प्रोजेक्ट में अन्य कई संस्थाएं अस्पताल जुड़े है। वाचा शब्द वंदना को अपनी पुस्तके समर्पित करके, गूंजे गीता के ज़रिए और अन्य कार्यक्रम के आयोजन में अपनी कला के माध्यम से योगदान देती हैं।
Vacha leads Ghar Ghar Gunje Gita
Give Vacha के द्वारा आयोजित गूंजे गीता प्रोजैक्ट जिसमे गीता के अध्यायों को आधुनिक गिटार संगीत के साथ लयबद्ध तरिके से पर्व फ़्युशन बेंड के कलाकार के साथ मिलकर गूंजे गीता प्रॉजेक्ट में लीडिंग सिंगर के रूप में कार्य कर रही हैं। गूंजे गीता के ज़रिए गीता को बच्चों और बड़ों के लिए सुगेय बनाना और साल 2025 तक गीता को एक लाख लोगों के दिलों में पहोचाना गिव वाचा का उद्देश्य है। इस उद्देश्य को परिपूर्ण करने मे वाचा कोई कसर नहीं रखती। गूंजे गीता वर्ल्ड टूर के साथ इन्होंने गीता का प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है।




